जब अकबर बादशाह ने बदला था अपना हुलिया यानी अपना तरीका
एक बार बादशाह अकबर ने बीरबल को डराने के लिए अपना बेहद खतरनाक रूप अपनाया और सुनसान जगह में बीरबल के सामने अचानक ही आ गए बीरबल ने उनकी खतरनाक पोशाक और उनका हो लिया जिसमें कई सिर्फ और सिर्फ दो हाथ देखकर पहले तो खुश होकर उन्हें बैठाया फिर कुछ ऐसी सूरत बना कर बैठ गए जिससे ऐसा लगता था कि वह कुछ गहरी सोच में डूबे हुए हैं जब बादशाह अकबर ने बीरबल को इस तरह बैठे देखा तो उन्हें बेहद हैरानी हुई और उन्होंने दिल में सोचा कि बीरबल को तो डरना चाहिए था पर वह नहीं डरे और हैरान हुए अब हारकर बादशाह ने उनसे उनके खुश होने और बाद में हैरान होने की वजह पूछी
इस पर बीरबल ने नरम लहजे में जवाब दिया आपको देखकर मैं बेहद खुश हुआ लेकिन आपको बहरूपिए के रूप में देखकर हैरानी हुई आपको आखिर किस के डर से यह हुलिया बनाने की जरूरत पड़ गई बादशाह अकबर बीरबल का यह जवाब सुनकर बेहद शर्मिंदा हुआ
दोस्तों आपको मेरा यह आर्टिकल कैसा लगा मुझे जरूर बताएं
दोस्तों मैं एक नई ब्लॉगर हूं अगर लिखने और मैं कोई कमी है तो माफी चाहती हूं आपको मेरा यह वीडियो और आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए यह बहुत ही खास है
No comments: