उटंगन के फायदे और(औषधीय गुण) What is Utangan ~ Sapya Best 1
उटंगन के फायदे (Blepharis)
नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे उटंगन के फायदे और उसके औषधीय गुण के बारे में ,आयुर्वेद के अनुसार उटंगन में ढेर सरे औषधीय गुण पाए जाते है , आप जान कर हैरान हो जायेगे की उटंगन में ऐसे तत्व पाए जाते है! की वो हमारे शरीर में होने वाली परेशानियां जैसे : स्किन में होने वाली प्रॉब्लम जैसे किसी प्रकार का फोरे – फुंसी या घाव , अल्सर को भी ठीक करता है ! अगर हम जान ले इसका प्रयोग तो महिलाओं में होने वाल्व पीरियड्स की प्रॉब्लम जैसे पीरियड्स टाइम पे ना होना , इन जैसी समस्याओं के लिए काम में आता है ये छोटा सा दांतों की तरह दिखने वाला पौधा और इस पौधे में कांटे भी लगे होते है ! अगर किसी को नींद ना आये रात में तो भी आप इसका सेवन कर सकते है ,उटंगन की सब्ज़ी खाने से बहुत बढ़िया नींद आती है।
सांसों की समस्या में भी इसका प्रयोग होता है क्यूंकि उटंगन में ऐसे Medicinal Properties पाए जाते है जो की अगर किसी को सांस की किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम है, तो वह इसका प्रयोग कर सकता है , आप चाहे तो इसका काढ़ा भी बना कर पी सकते है , लेकिन काढ़ा बनाने के लिए आप इसकी जड़, पत्ती, फूल , तना , बीज सब लेकर पहले इसको ड्राई कर ले फिर इसका काढ़ा बनाकर पिए आपको लाभ मिलेगा !
अगर आप चाहे तो इसे पीस कर इसका लेप भी इस्तमाल कर सकते है चेस्ट पर लगाने से खांसी से भी राहत देती है यह उटंगन!
अगर किसी को डायबिटीज की समस्या है, या ल्यूकोरिया जैसी भयानक बीमारी से पीड़ित है तो भी उटंगन का प्रयोग है !
अगर मरीज़ इसके ताज़े पौधे का पांचांग रस 5 से 10 ग्राम ले और उसमे चीनी नहीं मिलनी है जब इस रस को ले मिश्री के साथ ही ले , मिश्री और पंचांग रस को शरबत जैसे बनाकर पिए बहुत आराम मिलेगा ,डायबिटीज और ल्यूकोरिया जैसी बीमारी में !
खुजली, Weakness , घाव , ठीक करता है उटंगन
अगर आपको कही चोट लग गयी है और वो ठीक नहीं हो रही है तो आप उटंगन की पत्तिया ले और उसको पीस ले और चोट वाली जगह पर लगा ले जल्दी आराम मिलेगा !
अगर आप इचिंग से बहुत व्याकुल है, तो आप उटंगन के पत्तों को पेस्ट बना ले और उसको खुजली वाली स्किन पर लगा ले आराम मिलेगा !
अगर आप भी किसी काम को कर के बहुत जल्दी थक जाते है तो आपके लिए बहुत ही फयदेमंद है उटंगन के बीज ! जी हाँ दोस्तों जिसका आप पॉवडर कर ले और , फिर एक चमच शहद और एक चमच मिश्री के साथ ले सकते है, आपको बहुत अचछा महसूस होने लगेगा कुछ ही दिनों में शरीर में ताकत बढ़ने लगेगी !
उटंगन के पौधे में जो सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले भाग है वो है उसके बीज और पत्ते , दोस्तों ये बहुत ही गुणकरि पौधा है! इसलिए इसका प्रयोग जरूर करे ।
आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के बाद इसका उपयोग करें। और इसका ज्यादा प्रयोग नहीं करना चहिये !
क्यूंकि किसी भी चीज़ की अति सही नहीं मणि जाती है ।
No comments: